MP Local News : अति भारी बारिश के बाद, जानिए जिलों की स्थिति, कहां क्या अपडेट...

MP Local News : मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटे हुई अति भारी बारिश very heavy rain के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan प्रदेश का जायजा लेने नर्मदापुरम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर समस्त जिला प्रशासन से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए है।  बैठक में एसीएस राजेश राजौरा में प्रदेश में वर्तमान और आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सुरक्षा बलो की स्थिति से अवगत कराया। 

कलेक्टर्स ने जानकारी दी

vidisha news / विदिशा - बेतवा की सहायक नदियों का पानी कम नहीं हुआ है  जिससे 19 गाँव प्रभावित हैं। 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। 3-4 घंटे में पानी कम होगा। शहर में नौलखी और रंगई में रोड पर बेतवा का पानी आ गया था। हमने 450 लोगों का रेस्क्यू किया है जो बेतवा के किनारे पर थे। 7 में से 1 को छोड़कर सभी डैम भर गए हैं। हमारी सभी जगह टीमें तैनात हैं।

sehore news / सीहोर - नर्मदा नदी का लेवल अभी नीचे है। नर्मदा के किनारे के गाँवों में समझाइश दे रहे हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

balaghat news / बालाघाट - अभी पानी कम हुआ है। हमारे पास NDRF की टीम है। हमने लोगों का रेस्क्यू कर सामुदायिक भवन में रोका है। खोटी गाँव में भी लोगों को शिफ्ट किया है। 6 गाँव संपर्क से टूटे हैं लेकिन स्थिति सामान्य है।

raisen news / रायसेन - बारना से डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है। बरगी के डिस्चार्ज से यदि बैकवॉटर भरता है तो हमारी पूरी तैयारी है। हमने निचले इलाकों से तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल शिफ्ट किया है। हमारे पास सारे आवश्यक उपकरण हैं।

bhopal news / भोपाल - कलियासोत और भदभदा के हमने गेट कम कर लिए हैं। कलियासोत में 6 गेट और भदभदा में 4 गेट खुले हैं। पानी का बहाव अब कम होगा।

rajgad news / राजगढ़ - ब्यावरा में हमने 35 परिवारों को निकाला था और आज 60 परिवारों को निकाला है। नरसिंहगढ़ में भारी बारिश हुई। हम मोहनपुरा में पानी के बहाव को रेग्युलेट कर रहे हैं।

narsinghpur news / नरसिंहपुर - स्थितियाँ सामान्य हैं, बाढ़ की स्थिति कहीं नहीं है। हम नजर रखे हुए हैं। नर्मदा नदी का पानी खतरे के लेवल से 4 मीटर नीचे है।

jabalpur news / जबलपुर- नर्मदा नदी में फ्लड के कारण कोई अप्रिय स्थिति नहीं है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment