अटल जी के निधन पर MP में शासकीय अवकाश घोषित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वहीं राज्य सरकार ने शुक्रवार का शासकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान प्रदेश की सरकारी इमारतों पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और सात दिन तक प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के कद्दारवर नेता वाजपेयी का गुरुवार शाम दिल्ली में निधन हो गया है। निधन की खबर आते ही राज्य शासन ने शुक्रवार की छुट्टी घोषित कर दी। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाला 'मिल बांचे" कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाना था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना जारी की है।

लाइटिंग हटाई - वाजपेयी के निधन की खबर आते ही राजधानी में सभी सरकारी भवनों से लाइटिंग हटा दी गई। स्वतंत्रता दिवस के चलते मंत्रालय के पुराने व नए भवन सहित शहर के सभी सरकारी भवनों पर रोशनी की गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment