पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल, मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट

शाजापुर/ आदित्य शर्मा। जिले में विधानसभा चुनाव मतगणना के मद्देनजर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड पर राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की बलवा ड्रिल रिहर्सल कराई गई। जिसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को बलवाइयों पर काबू पाने के तरीके भी बताए गए। में विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट है। अभ्यास के दौरान 16 थानो के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।

 

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस टीम को बलवा ड्रिल और दंगा नियंत्रण उपकरण का अभ्यास कराया गया। करीब एक घंटे चले बलवा ड्रिल में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा, दंगा होने के दौरान उनपर की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया। सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और समाज में भयमुक्त सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें एंटीराइट गन, आंसू गैस, चिल्ली बम, रबर बुलेट, प्लास्टिक पैलेट आदि हथियारों का प्रयोग कर किया गया। एएसपी टी.एस.बघेल ने स्वयं बलवा नियंत्रण को प्रयोग किए जाने वाले सभी शास्त्रों जैसे एंटी राइट गन, प्लास्टिक पैलेट, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, चिल्ली बम आदि हथियारों का प्रयोग कराते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment