Sanjay Pathak Vijayraghavgarh : क्या संजय पाठक जीत पाएंगे वियजराघवगढ़ की जंग!

Sanjay Pathak Vijayraghavgarh : मध्यप्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से भाजपा ने सबसे रईस विधायकों में से एक संजय पाठक को फिर से चुनावी मैदान में उतरा है। हालांकि संजय पाठक चुनाव से पहले ही चुनाव जीत चुके है। क्योंकि उन्होने चुनाव से पहले ही एक मतदान कराया था, जिसमें उन्होंने जनता के वोट के माध्यम से यह तय किया था की वह चुनाव लड़े या नहीं और इस मतदान में वह जीते थे। 

विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी संजय पाठक को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने नीरज बघेल सिंह को टिकट दिया है। संजय पाठक शिवराज सरकार में मंत्री रहे हैं। वह इस सीट से अब तक 4 बार चुनाव जीत चुके हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संजय पाठक ने 79,939 वोट हासिल कर कांग्रेस की पद्मा शुक्ला को हराया था।

विजयराघवगढ़ सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर ज्यादातर समय कांग्रेस का कब्जा रहा है। साल 2008 में कांग्रेस के टिकट पर संजय पाठक ने जीत हासिल की। इसके बाद वह 2013 में भी चुनाव जीते, लेकिन 2014 में वह बीजेपी में आ गए। बीजेपी मंे आने के बाद हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर भी चुनाव जीते। वह साल 2018 में भी भाजपा से विधायक चुने गए। 

विजयराघवगढ़ सीट का मुकाबला इस बार शानदार होने के आसार हैं क्योंकि दिग्गज नेता संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक को चुनाव हराने वाले ध्रुव प्रताप अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। विजयराघवगढ़ सीट पर ब्राह्मणों का वर्चस्व माना जाता है। यहां पर ब्राह्मणों की संख्या करीब 65 हजार है तो ठाकुर समाज की संख्या 35 हजार के करीब है। इकसे अलावा कोल आदिवासी समाज के करीब 45 हजार मतदाता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment