कलेक्टर सुश्री बाफना ने CCB प्रधान कार्यालय में फहराया तिरंगा ध्वज
शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला मुख्यालय के स्थानीय टंकी चौराह स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधान कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर व बैंक प्रशासक सुश्री ऋजु बाफना ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि देश के वीर शहीदो ने जो बलिदान दिया उसे स्मरण करते हुए हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से लगे रहेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बैंक की सुदृढ़ स्थिति को बरकरार रखने हेतु परस्पर आपस में ताल-मेल बनाकर कार्य करने का आव्हान किया और कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाए देने तथा शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ विशेष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बैंक की निरंतर प्रगति को बनाए रखने हेतु सहकारिता की भावना से समस्त कर्मचारी कार्य करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे बैंक उत्तरोत्तर प्रगति की ओर आगे बढ़े।
इस दौरान उपायुक्त सहकारिता ओ.पी.गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, प्रबंधकगण एन. के गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, के.के.नागर, अजय बोस, देवेन्द्र परिहार, मनोज सक्सेना तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।