MP बीजेपी को फिर लगा झटका, भाजपा नेता दीपक जाट कांग्रेस में शामिल

Harda News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश बीजेेपी को एक बड़ा झटका लगा है। आज बीजेपी के सौकड़ों नेता कांग्रेस में शामिल हो गए है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में बालाघाट बीजेपी नेता अनुभा मुंजारे, शांतनु मुंजारे और हरदा बीजेपी नेता दीपक जाट ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में होेने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। मध्यप्रदेश बीजेपी में मची भगदड़ को लेकर माना जा रहा है कि कर्नाटक में मिली हार के बाद से भाजपा नेताओं को एमपी में भी हार का डर सता रहा है। इसी के चलते भाजपा नेता कांग्रेस की ओर रूख कर रहे है।