कलेक्टर बाफना ने “किताब घर जंक्शन” का किया निरीक्षण 

-कलेक्टर बाफना ने “किताब घर जंक्शन” का किया निरीक्षण 
-गौशाला निर्माण की गुणवत्ता में सुधार के दिये निर्देश
-प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित युवाओं से दिलवाएं अन्य लोगों को मोटिवेशन

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में चल रहे विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया और ग्रामो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नवीन कार्यों के प्रस्ताव तैयार करते समय ग्रामीणजनों से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखने के निर्देश देेने के साथ सभी कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम अख्त्यारपुर, लसुड़ल्या हेजम, जेठड़ा, जामनेर एवं डाबरी का भ्रमण कर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हौने ग्राम डाबरी में निर्माणाधीन गौशाला के निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता सुधार करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने गुणवत्ता परीक्षण के बाद ही ऐजेंसी को भुगतान के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने ग्राम अख्त्यारपुर, लसुड़ल्या हेजम तथा जामनेर में “किताब घर जंक्शन” का निरीक्षण किया। किताब घर जंक्शन के निरीक्षण में दौरान उन्हौने कहा कि किताबों की संख्या बढ़ाए और इसे आमजन के लिए उपयोगी बनाए। कलेक्टर ने कहा कि जिन युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हुआ है, ऐसे युवाओं से अन्य लोगों को मोटिवेशन दिलवाएं। 

उन्हौने ग्राम अख्त्यारपुर में कलेक्टर ने 9 लाख 31 हजार रूपये लागत से निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और अमृत सरोवर को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए स्वसहायता समूहों को मछली पालन के लिए निर्देश दिये। ग्राम लसुड़ल्या हेजम में ग्रामीणों ने नल जल योजना का कार्य अधूरा रहने की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को ठेकेदार से एक माह के अंदर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने लसुड़ल्या हेजम में पौधारोपण भी किया। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर शिवम यादव (IAS), एसडीएम शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी (IAS) सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती रूषाली पोरस, उपसंचालक कृषि केएस यादव एवं उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, कार्यपालन यंत्री पीएचई विजयसिंह चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment