आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन

-आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण,
-पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन
-PCPNDT के बारे में दी विस्तृत जानकारी
-ECCE को बढावा देने के लिए पारंपरिक खिलौने बनवाए बच्चो से

शाजापुर-आदित्य शर्मा। जिले में पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुपोषण को सुनिश्चित करने के लिए “पोषण माह” का आयोजन किया जा रहा है। इस पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें पोषण से जुड़ी जानकारी, संतुलित आहार के लाभ, स्वच्छता के महत्व और विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर भोजन के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से पोषण जागरूता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह अंतर्गत जनसमुदाय को पोषण संबंधी परामर्श दिया जा रहा है। इस दौरान, बच्चों के वजन और ऊंचाई की नियमित जांच की जा रही है और जो बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं, उन्हें आवश्यक पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिले के आगनवाड़ी केंद्रों में इस अभियान के तहत कार्यशाला भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके।  

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि उनके द्वारा आंगनवाडी केंद्र सुनेरा क्रमांक 1.2 लक्ष्मीपुरा एवं अभयपुर कुकड़ेश्वर के आंगनवाडी केन्द्रों पर औचक निरीक्षण कर केन्द्रों की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों को संपर्क एप्प में वजन लिए बच्चो की प्रविष्टी करने एवं उपरोक्त बच्चो को पोषण युक्त आहार नियमित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान के मार्गदर्शन में आगनवाड़ी केंद्र कांजा सेक्टर में ग्रामीण 02 में पोषण माह अंतर्गत गतिविधि का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती प्रिया गोस्वामी द्वारा गर्भवती महिलाओ को पोषण के बारे में एवं वन स्टॉप सेंटर सहित नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी शक्ति पर विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता यादव द्वारा महिलाओं को अच्छे खान-पान व स्वास्थ्य के बारे में तथा जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान करवाने के बारे में बताया गया। पीसीपीएनडीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक अमिता माथुर के द्वारा ग्राम बाइहेडा में पोषण माह के साथ अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर पोषण व स्वछता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में महिला बाल विकास से कार्यकर्ता सहायिका सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment