शाजापुर विधायक भीमावद ने 33/11 KV के उपकेन्द्र का किया लोकार्पण

-विधायक भीमावद ने 33/11 KV के उपकेन्द्र का किया लोकार्पण
-एक उपकेन्द्र का किया भूमि पूजन
-गांवों के लगभग 5500 उपभोक्ताओं को मिलेगी वोल्टेज की समस्या से मुक्ति 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत 33/11 केव्ही के एक उपकेन्द्र का लोकार्पण एवं एक उपकेन्द्र का भूमि पूजन लोकप्रिय विधायक अरूण भीमावद ने किया है।

लोकप्रिय विधायक अरूण भीमावद ने खेड़ापहाड़, खेड़ा, रामपुरामेवासा, बमोरी, पिन्दोनिया, गांधीग्राम, कांजा,तालाबडेरा सहित अन्य गांवों के लगभग 2500 उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या से मुक्ति दिलाते हुए (RDSS) योजनाअंतर्गत लगभग 2.31 करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण प्रथम वितरण केन्द्र के ग्राम खेड़ापहाड़ में नव निर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। लोकप्रिय विधायक अरूण भीमावद ने ग्राम पनवाड़ी वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम कुकड़ी में  लगभग 2.45 करोड़ रूपये लागत के  नवीन 33/11 KV उपकेन्द्र निर्माण का भूमिपूजन किया।

अधीक्षण यंत्री (संचा/संधा) वृत्त शाजापुर एस.एन. वर्मा ने बताया कि उक्त उपकेन्द्र बन जाने से आस-पास के ग्राम छतगांव, चौसला, लोहरवास, बनाखेड़ी, कुकड़ी, कुक्डेश्वर, पीरखेड़ी, उमरियाताज आदि के लगभग तीन हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाय की जा सकेगी तथा उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। उक्त निर्माण कार्य लगभग 06 माह में पूर्ण होगा। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री पं.दिनेश शर्मा, समाजसेवी पं.आशीष नागर, सतीश पाटीदार, संजय शिवहरे जनप्रतिनिधिगण  अधीक्षण यंत्री एस.एन.वर्मा, कार्यपालन यंत्री रत्नेश अयाची, पनवाड़ी वितरण केन्द्र रविराज दहीवाले, शाजापुर ग्रामीण प्रथम वितरण केन्द्र पवन पाटीदार सहित कर्मचारीगण तथा नागरिकगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment