NSS इकाई का  'स्वच्छता ही सेवा' अभियान

शाजापुर/आदित्य शर्मा। नगर के स्थानीय बीकेएसएन गवर्नमेंट कॉलेज  की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों व कर्मचारीगणो ने गाजर घास उन्मूलन एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण कर स्वच्छता श्रमदान किया गया।

रासेयो प्रभारी प्रो.दुष्यन्त यादव ने बताया कि महाविद्यालय में  'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े  की शुरुआत 17 सितंबर से हुई थी | महाविद्यालय की रासेयो इकाई उसी दिन से सक्रियता के साथ स्वच्छता की  गतिविधियां आयोजित कर  कर्मचारियो व स्वयंसेवकों के साथ गाजरघास उन्मूलन एवं एकल उपयोग प्लास्टिक, पाउच , पॉलिथीन अन्य कचरे को एकत्रित किया

इस दौरान स्वयंसेवकों  ने रासेयो के गीत  नव जवान आओ रे , नव जवान गाओ रे के सुमधुरग़ित गाये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वी.पी. मीणा ने कहा शिक्षा से जुडे रहने के साथ ही स्वच्छता में महाविद्यालय परिवार के साथ श्रमदान करते हुए मन प्रफुल्लित हो रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की| कार्यक्रम में  रासेयो प्रभारी दुष्यन्त यादव के साथ ही कॉलेज  स्टॉफ के सभी सदस्य , रासेयो रासेयो इकाई दलनायक रवि कुमार , हर्षिता पाटीदार , निकिता प्रजापति , लक्ष्मी पुष्पद , रीना पंवार , शिवम् परिहार रासेयो मीडिया प्रभारी पवन पूरी के साथ रासेयो के अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment