पुलिस की बडी कार्यवाही, अवैध शराब के मामले में 11 आरोपी  गिरफ्तार

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर पुलिस एसपी यशपाल राजपुत के निदेंश पर जिले में नशे के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। वहीं इसी दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। जिले में एएसपी टी. एस.बघेल के नेतृत्व मे एसडीओपी व थाना प्रभारीगण द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही की जा रही है।

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल व एसपी यशपाल सिंह राजपूत निर्देशन में एसडीओपी भविष्य भास्कर के  नेतृत्व में प्राप्त अवैध शराब बनाने की सुचना पर दबिश दी गई। क्षेत्र मे पहुॅचकर अलग अलग पार्टिया बनाई गई। इन पार्टियो द्वारा कंजर डेरो व अन्य क्षेत्रो में घेरा बंदी करके दबिश दी गई।

एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि ग्राम रूलकी से 192 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ग्राम बागली से 337 लीटर अवैध कच्ची शराब व व आरोपी 1 अरविन्द पिता प्रकाश को गिरफ्तार किया। जिस पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के कुल 03 प्रकरण अपराध के 191/23, 192 / 23 एवं 193 / 23 धारा 34 (2) के 11 आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध किये गये। इन आरोपियो के पूर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है।

उन्हौने बताया कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 529 लीटर जिसकी किमत लगभग 1,05,600 /- रू है। मौके पर शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा मे महुआ लाहन गुड लाहन मिला । 12500 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया है।  उक्त कार्यवाही में बेरछा थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान, सुंदरसी थाना प्रभारी एम एस जगेत, सलसलाई थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, समस्त थानों व आबकारी स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

Share:


Related Articles


Leave a Comment