शिवराज का ये मंत्री बंधवाएगा एक लाख राखी, कांग्रेस बोली...

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले 30 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। राखी को लेकर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में राखी बंधवाने की होड़ मच गई है। एक तरफ शिवराज सरकार के कृषि मंत्री ने 108000 बहनों से राखी बंधवाने का दावा किया है तो वही कांग्रेस भी रक्षा सूत्र बधवाने की बात कर रही हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर ढाई सौ रुपए बहनों के खाते में डालकर राखी को खुशियों को और बढा दिया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अगले महीने से प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए मिलेगें। . इसके अलावा सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलने की भी घोषणा की। 

शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बीते एक महीने से रक्षाबंधन पर मना रहे हैं। वे 25000 बहनों से राखी बंधवा चुके हैं। इसी कड़ी में आप कृषि मंत्री कमल पटेल भी मैदान में उतर गए है। कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक वह 108000 बहनों से राखी बंधवाने वाले हैं। 

कांग्र्रेस राखी बंधवाती है, पराखंड नहीं करती 

शिवराज सरकार के मंत्रियों द्वारा राखी बंधवाने की बात को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस कभी त्यौहार या धर्म को लेकर कोई पाखंड नहीं करती है। रक्षाबंधन का पर्व कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता और आम लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने सत्ता हासिल करने के लिए त्योहारों को लेकर भी राजनीति शुरू कर दी है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment